देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में फिट उत्तराखण्ड अभियान की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को 15 दिन के भीतर फिट उत्तराखण्ड अभियान को बढ़ावा देने के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के रजतोत्सव कैलेंडर में फिट उत्तराखंड अभियान को भी शामिल किया जाए। मोटापे और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और खेल विभाग के समन्वय से विशेष कैंप आयोजित किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विशेष ट्रेनिंग कैंपों का आयोजन किया जाए, जिससे राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।