दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद देहरादून शहर में यातायात के दबाव को कम करने के लिए हमारी सरकार लगातार प्रभावी कदम उठा रही है। इसी क्रम में, रिस्पना और बिंदाल नदी पर एलिवेटेड रोड निर्माण की दिशा में कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
यह परियोजना न केवल ट्रैफिक की समस्या को दूर करेगी, बल्कि शहरवासियों के आवागमन को सुगम बनाएगी और पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में भी सहायक सिद्ध होगी: (मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी)
