अधिकारियों को श्रमिकों के हितों को शीर्ष प्राथमिकता देने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री ने

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में उत्तराखण्ड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड की बैठक के दौरान अधिकारियों को श्रमिकों के हितों को शीर्ष प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों के पंजीकरण प्रक्रिया को और अधिक सरल एवं सुगम बनाया जाए, ताकि अधिक से अधिक श्रमिक इसका लाभ प्राप्त कर सकें। साथ ही मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रभावी योजनाएं लागू करने पर जोर देने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र श्रमिकों तक सुगमता से पहुंचे, इसके लिए स्पष्ट और सरल भाषा में संदेश प्रसारित किया जाए। इसके अलावा, बोर्ड के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों को भविष्य की योजनाओं में शामिल किया जाए, ताकि योजनाएं अधिक प्रभावी और श्रमिकों के अनुकूल बन सकें।