चमोली में श्री लाटू देवता के कपाटोद्घाटन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए CM धामी

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देवाल, चमोली में श्री लाटू देवता के कपाटोद्घाटन के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पूजा-अर्चना की एवं समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री लाटू देवता के कपाट खुलना केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि हमारी आस्था, परंपरा और सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का पर्व है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi  के मार्गदर्शन में हमारी सरकार उत्तराखण्ड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने की दिशा में सतत प्रयासरत है। आज प्रदेश के धार्मिक स्थलों के पुनरुद्धार हेतु सैकड़ों करोड़ रुपये की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन प्रयासों का ही परिणाम है कि आज चारधाम यात्रा सहित प्रदेश के सभी प्रमुख तीर्थस्थलों पर श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक उपस्थिति देखी जा रही है।