आप समस्त प्रदेशवासियों को विश्व स्वास्थ्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं: मुख्यमंत्री

देहरादून: आप समस्त प्रदेशवासियों को विश्व स्वास्थ्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज का दिन हमें ये याद दिलाता है कि अच्छा स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है।
आइए, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हम सब यह संकल्प लें कि हम न केवल खुद को, बल्कि पूरे समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाएंगे और “फिट इंडिया – फिट उत्तराखण्ड” की संकल्पना को साकार करेंगे:(मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी)
May be an image of map and text that says "あくゆい आप सभी को विश्व स्वास्थ्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं D @PUSHKARSINGHDHAMI.UK @PUSHKARDHAMI PUSHKARSINGHDHAMI_U UK पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड"