देहरादून: हमारी सरकार द्वारा एकल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई “मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना” संचालित की गई है।
इस योजना के तहत एकल महिलाओं को ₹50,000 से ₹2,00,000 तक के प्रोजेक्ट पर 50% अनुदान दिया जा रहा है, ताकि वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। यह पहल नारी शक्ति को सम्मान और स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ा रही है:(मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी)
