लोगों का स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद ही हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्रेरणा है: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टनकपुर (चम्पावत) में क्षेत्र के विकास के लिए ₹113.65 करोड़ लागत की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल योजनाओं की शुरुआत नहीं, बल्कि एक समर्पित संकल्प है, जन-जन तक विकास पहुंचाने का।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री से स्थानीय लोगों, मातृशक्ति और बच्चों ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों का स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद ही हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्रेरणा है, जो हमें निरंतर जनसेवा की दिशा में समर्पित भाव से आगे बढ़ने का संबल देता है।