उत्तराखण्ड की झांकियों ने गणतंत्र दिवस की परेड में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई

उत्तराखण्ड: “सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष !”
उत्तराखण्ड की झांकियों ने गणतंत्र दिवस की परेड में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई—2023 में मानसखंड झांकी को पहला स्थान और 2025 में सांस्कृतिक एवं साहसिक खेल झांकी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। यह हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्रगति का प्रतीक है।
उत्तराखण्ड को समग्र रूप से नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए हम सतत क्रियाशील हैं:(मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी)
May be an image of 3 people and text that says "सेवा, सुशासन और विकास के 3 3वर वर्ष जरासाणंड गणतंत्र दिवस की परेड में वर्ष 2023 में मानसखंड झांकी को मिला पहला स्थान 2025 में सांस्कृतिक एवं साहसिक खेल झांकी को मिला तीसरा स्थान f ® @PUSHKARSINGHDHAMI.UK @PUSHKARDHAMI PUSHKARSINGHDHAMI_UK पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड"