उत्तराखण्ड: उत्तराखण्ड को 38वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट’ का सम्मान प्राप्त होना प्रदेश सरकार द्वारा फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का परिणाम है।
हमारी सरकार द्वारा फिल्म शूटिंग के लिए अनुकूल वातावरण, सुविधाएं और विभिन्न प्रोत्साहन देने के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं। इन प्रयासों से राज्य में न केवल फिल्म उद्योग को मजबूती मिली है, बल्कि पर्यटन को भी नया आयाम प्राप्त हुआ है:(मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी )
