सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष

देहरादून: प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिशा में आगे बढ़ते हुए हमारी सरकार द्वारा कई बड़े एवं बहुप्रतीक्षित कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश में जमरानी बांध बहुद्देशीय परियोजना पर कार्य आरंभ किया गया है।
यह परियोजना उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगी, जिससे न केवल जल आपूर्ति और सिंचाई में सुधार होगा बल्कि बिजली उत्पादन और बाढ़ नियंत्रण में भी मदद मिलेगी। इसके साथ ही इस परियोजना से क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का भी सृजन होगा: ( मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी )
May be an image of 2 people and text that says "सेवा, सुशांसन और विकास के 3 वर्ष बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना पर काम हुआ शुरू f D @PUSHKARSINGHDHAMI.UK @PUSHKARDHAMI PUSHKARSINGHDHAMI_UK पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड"