विजन होगा साकार विकसित भारत का, समृद्धि के खुलेंगे नए द्वार : मुख्यमंत्री

देहरादून: आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व में माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती Nirmala Sitharaman जी ने राष्ट्र के समग्र विकास को अभूतपूर्व गति देने के उद्देश्य से विकासोन्मुखी एवं सर्वस्पर्शी बजट पेश किया है।
निश्चित तौर पर यह बजट देश के सभी वर्गों किसानों, महिलाओं, युवाओं और वंचितों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण प्रावधानों से युक्त है। इसके माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी स्वर्णिम पंख लगेंगे और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन मिलने से रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।
इस बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में सुधार और किसानों की आय बढ़ाने व उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं: (मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी)