युवा कल्याण हेतु समर्पित हमारी सरकार प्रदेश के समस्त रिक्त पदों को भरने की दिशा में कार्य कर रही है: मुख्यमंत्री

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास पर गृह विभाग के अंतर्गत चयनित लैब असिस्टेंट एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के अंतर्गत चयनित प्रांतीय रक्षक दल अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
May be an image of 10 people and wedding
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी 45 नवनियुक्त अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप समर्पण भाव और मनोयोग के साथ जनसेवा करेंगे और अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा लाए गए सख्त नकल विरोधी कानून के माध्यम से परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से हो रही हैं, जिसके फलस्वरुप युवाओं को रिकॉर्ड संख्या में सरकारी नौकरियां दी गयी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा कल्याण हेतु समर्पित हमारी सरकार प्रदेश के समस्त रिक्त पदों को भरने की दिशा में कार्य कर रही है।