देहरादून: मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने आज शासकीय आवास पर प्रातःकालीन बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन 1905 में शिकायत दर्ज कराने वाले नागरिकों से पुनः संवाद स्थापित कर उनका फीडबैक लिया, जिनसे पूर्व में समीक्षा बैठक के दौरान संवाद हुआ था।
इस अवसर पर यह पाया गया कि सभी शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित समस्याओं का समाधान समयबद्धता एवं गंभीरता के साथ सुनिश्चित किया जाए।