टिहरी गढ़वाल में आयोजित जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव का शुभारंभ किया मुख्यमंत्री धामी ने

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गरखेत, टिहरी गढ़वाल में आयोजित जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव का शुभारंभ कर देवतुल्य जनता को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने किए गए स्नेहपूर्ण एवं आत्मीय स्वागत के लिए जौनपुर की देवतुल्य जनता का सहृदय आभार एवं अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति, परंपराओं को संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है। प्रदेश की संस्कृति और लोक बोलियों के संरक्षण के साथ-साथ हमारी सरकार साहित्य सृजन, फिल्म निर्माण एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए ठोस कदम उठा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक मंच पर स्थापित करना और युवाओं को अपनी परंपराओं से जोड़ते हुए उनके लिए नए अवसरों का सृजन करना है।