हमारी सरकार युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है: मुख्यमंत्री

देहरादून: हमारी सरकार युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। युवाओं को न केवल सरकारी नौकरियों में अवसर प्रदान किए जा रहे हैं, बल्कि स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही, रोजगार मेलों के माध्यम से औद्योगिक संस्थानों में भी नौकरी के नए अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
प्रदेश सरकार के दृढ़ प्रयासों का ही परिणाम है कि प्रदेश में बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी आई है, जो राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है: ( मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी)
May be an image of poster, office and text that says "रोजगार देने में नं.1 उत्तराखण्ड အာ...... पत्रालण रण 4R मार বিরিল्লাম विव्रिलवলोख च म्पभिकम्र O ोहु गरियोंको বিব ग्ोह प्रदेश में बेरोजगारी दर में आई 4.4 4 फीसदी की कमी पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे में रोजगार देने में राष्ट्रीय औसत से भी आगे उत्तराखण्ड @PUSHKARSINGHDHAMI.UK @PUSHKARDHAMI PUSHKARSINGHDHAMI_UK पुष्कर पुष्करसिंहधामी सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड"