उत्तराखण्ड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार में आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह में प्रतिभाग करते हुए पशुपालन विभाग, बाल विकास परियोजना पौड़ी, उद्यान विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि विभाग, समाज कल्याण और नगर निगम के 43 लाभार्थियों को लाभार्थी चेक वितरित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोटद्वार स्थित गब्बर सिंह कैंप के पास पुल निर्माण कराने की घोषणा की। कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री ने रोड शो में भी प्रतिभाग किया। जिसमें लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार समाज के सभी वर्गों के हित में लगातार कार्य कर रही है। हम समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए कृत संकल्पित हैं। माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगभग 4 करोड़ से अधिक लोगों को आवास योजना का लाभ दिया जा चुका हैं। उन्होंने कहा कि बाबा सिद्धबली की कृपा से हम प्रदेश के लिए आगे भी बेहतर काम करते रहेंगे तथा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का और विकास कार्यों का लाभ पहुंचाते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रदेश सरकार ने सभी नागरिकों विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण और विकास के लिए अनेक कार्य किए हैं। समान नागरिक संहिता का लाभ हर व्यक्ति को मिलेगा और आने वाले समय में अन्य राज्य भी इसका लाभ लेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार में आयोजित रोड शो में किया प्रतिभाग
इस अवसर पर सांसद तीरथ सिंह रावत, महेंद्र भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, विधायक दिलीप सिंह रावत व विधाय रेनू बिष्ट, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अन्थवाल, पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान, एसएसपी श्वेता चौबे मौजूद रही।