देहरादून: प्रदेश में जलस्रोतों के संरक्षण एवं पुनरुद्धार को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु स्प्रिंग एंड रिवर रिज्युविनेशन अथॉरिटी (SARRA) का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से अब तक 929 जलस्रोतों का सफल उपचार किया जा चुका है।
यह पहल न केवल पर्यावरणीय संतुलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि जल संकट से निपटने और भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में भी एक दूरगामी प्रयास है: (मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी)
