देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में परिवहन विभाग के अंतर्गत चयनित 112 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि “नव उत्तराखण्ड” के निर्माण में भागीदारी का अवसर है। पारदर्शिता, ईमानदारी और दक्षता के साथ हमारे युवाओं को प्रशासनिक व्यवस्था का हिस्सा बनते देखना गर्व का विषय है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले तीन वर्षों में रिकॉर्ड 23000 से अधिक सरकारी नौकरी युवाओं को प्रदान की हैं। उत्तराखण्ड में लागू किया गया देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून इसी उद्देश्य की पूर्ति करता है कि हर परीक्षा ईमानदारी से हो और हर नियुक्ति केवल मेरिट के आधार पर हो। हमारी सरकार की यही नीति है “योग्यता को अधिकार, भ्रष्टाचार पर प्रहार।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा सतत प्रयास है कि योग्य अभ्यर्थियों को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ रोजगार के अवसर प्राप्त हों। नवनियुक्त परिवहन आरक्षियों को हार्दिक शुभकामनाएं !