आयकर विभाग ने 1.36 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया

  1. नई दिल्‍ली। केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने चालू वित्‍त वर्ष में 40.19 लाख से अधिक करदाताओं को 1.36 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। आयकर विभाग ने बुधवार को ट्वीट करके ये जानकारी दी है।

आयकर विभाग ने जारी एक बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में अभी तक 40.19 लाख से अधिक करदाताओं को 1.36 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। विभाग ने कहा कि अब तक 35,750 करोड़ रुपये का व्‍यक्तिगत आयकर रिफंड जारी गया किया है। इस दौरान एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का कॉरपोरेट कर रिफंड जारी किया गया है।आयकर विभाग ने कहा कि सीबीडीटी ने 1 अप्रैल से लेकर 17 नवम्‍बर, 2020 तक कुल 40.19 लाख करदाताओं को 1,36,066 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है। 38,23,304 मामलों में 35,750 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर रिफंड भी जारी किया गया है। इसके साथ ही 1,95,518 मामलों में 1,00,316 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर रिफंड जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY