देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में उत्तराखण्ड सचिवालय संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर 6 मंजिला वैकल्पिक नए भवन निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की देवतुल्य जनता की ओर से भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में उनके अद्वितीय शौर्य और पराक्रम को भी नमन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्मिकों का परिश्रम, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा ही उत्तराखंड की प्रगति की दिशा और दशा निर्धारित करने वाली प्रमुख धुरी है। प्रदेश सचिवालय में कार्यरत हमारे अधिकारी और कर्मचारीगण शासन और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जिनके माध्यम से सरकार की नीतियां जन-जन तक पहुँचती हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिवालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की यह जिम्मेदारी है कि प्रदेश सरकार द्वारा की गई सभी घोषणाएं जमीनी स्तर पर उतरे। सचिवालय में तैनात कार्मिकों की सुविधा हेतु परिसर में सचिवालय संघ भवन के जीर्णोंद्धार समेत सचिवालय को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने का प्रयास किया गया है साथ ही पार्किंग की समस्या के समाधान हेतु 70 कारों की क्षमता वाली पार्किंग का निर्माण भी कराया गया है।