देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में आयोजित एशियन सब जूनियर व जूनियर यूनिवर्सिटी कप पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ कर विभिन्न देशों से आए युवा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की धरती वीरता एवं शक्ति की प्रतीक रही है और अब यह वैश्विक खेल आयोजनों के माध्यम से अपनी एक और पहचान बना रही है। राज्य सरकार खेलों के उन्नयन के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है ताकि वे राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह आयोजन युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना को और मजबूत करेगा।