देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री Shivraj Singh Chouhan को शासकीय आवास पर ही उत्पादित शुद्ध शहद भेंट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को प्रदेश में मधुमक्खी पालन की अपार संभावनाओं, इससे जुड़े स्वरोजगार के अवसरों तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था में इसके योगदान के बारे में भी अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की प्राकृतिक व जैव विविधता से भरपूर जलवायु मधुमक्खी पालन के लिए अत्यंत उपयुक्त है। यहां उत्पादित शुद्ध और जैविक शहद की मांग न केवल देश में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी निरंतर बढ़ रही है। विदेशों में उत्तराखण्ड के शहद की विशिष्ट गुणवत्ता के कारण इसे अत्यधिक पसंद किया जा रहा है, जिससे प्रदेश के किसानों और उद्यमियों को नए बाजार और बेहतर आय के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।