सरकार राज्य में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।

देहरादून: आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार राज्य में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
इसी क्रम में ₹1384 करोड़ की लागत से बनी 4.50 किमी लंबी सिलक्यारा टनल का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस महत्वपूर्ण टनल के बन जाने से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के बीच की दूरी अब 25 किमी कम हो जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं और यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी:(मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी)
May be an image of 2 people, temple and text that says "विकास की तेज रफ्तार डबल इंजन सरकार ₹1384 करोड़ की लागत से बनी 4.50 किमी लंबी सिलक्यारा टनल हुई आर-पार पार ነሳባቢ गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के बीच की दूरी 25 किमी होगी कम टनल के निकट बाबा बौखनाग मंदिर की हुई प्राण-प्रतिष्ठा D @PUSHKARSINGHDHAM.UK PUSHKARSINGHDHAMI_UK @PUSHKARDHAMI पुष्कर सिंह पुष्करसिंहधामी धामी मुख्यमत्री, मुख्यमंत्री,उत्तटाखण्ड उत्तटाखणड"