“हमारी संस्कृति, हमारी पहचान”

देहरादून: विक्रम संवत और हिंदू माह का उल्लेख अब प्रदेश की सभी शासकीय अधिसूचनाओं, गजट नोटिफिकेशनों, उद्घाटन पट्टिकाओं एवं शिलान्यास शिलाओं पर किया जाएगा। यह निर्णय केवल एक परंपरा का निर्वाह नहीं बल्कि सनातन संस्कृति की समृद्ध विरासत को वर्तमान पीढ़ी से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।
हमारी सरकार ने जो पहल की है, वह राज्य के सांस्कृतिक स्तम्भ को मजबूती देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है:
(मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी)
May be an image of 2 people, temple and text that says "संस्कृति के संरक्षण को समर्पित प्रदेश सरकार सरकारी अधिसूचनाओं, गजट नोटिफिकेशन, उद्घाटन पट्टिकाओं एवं शिलान्यास शिलाओं में तिथि और वर्ष के साथ -साथ होगा विक्रम संवत और हिंदू माह का उल्लेख f @PUSHKARSINGHDHAMI.UK @PUSHKARDHAMI PUSHKARSINGHDHAMI_UK पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड"