आज सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की मुख्यमंत्री ने

देहरादून: मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami  ने आज सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को व्यावसायिक, उद्यमिता एवं रोजगार परक शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने और डिग्री प्राप्त करने के बाद युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उनके कौशल विकास पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इस दौरान उच्च शिक्षा में गुणवत्तापरक और रोजगारपरक शिक्षा के लिए प्राध्यापकों को भी आधुनिक तकनीक पर आधारित प्रशिक्षण दिए जाने एवं शिक्षण गतिविधियों को रूचिकर बनाने के लिए शिक्षण सहायक सामग्री की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों के लिए राज्य सरकार की भारत दर्शन योजना के तहत देश के प्रमुख संस्थानों में भ्रमण कराने एवं विदेशों में मानव संसाधन की आवश्यकता के अनुसार युवाओं को विदेशी भाषा के साथ ही कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।