उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री J.P.Nadda जी के साथ एम्स ऋषिकेश में तैनात हेली मेडिकल सेवा का निरीक्षण किया और वहां तैनात पायलटों से संवाद किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एकीकृत चिकित्सा (आयुष विभाग), PET स्कैन मशीन, PACS सुविधा एवं उन्नत बाल चिकित्सा केंद्र का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से एम्स में जिन अत्याधुनिक सेवाओं की शुरुआत हुई है, वे उत्तराखंड की स्वास्थ्य प्रणाली को और अधिक सशक्त बनाएंगी तथा आम जनमानस को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होंगी।