वन विभाग और ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा की मुख्यमंत्री ने

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में वन विभाग और ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को वन विभाग के गेस्ट हाउस के आधुनिकीकरण पर विशेष ध्यान देने और जड़ी-बूटियों के उत्पादन तथा विपणन के क्षेत्र में कार्य के लिए और अधिक संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत वनाग्नि की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्ययोजना के साथ रणनीति बनाई जाए साथ ही मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को रोकने के लिए अन्य राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस का अध्ययन किया जाए।
ऊर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लघु जल विद्युत परियोजनाओं पर विशेष ध्यान देने एवं शहरी क्षेत्रों में पावर लाइन के अंडरग्राउंडिंग का कार्य वर्षाकाल शुरू होने से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी भवनों में सोलर रूफ टॉप का कार्य जल्द पूर्ण किया जाए। यूजेवीएनएल, यूपीसीएल की जो परिसम्पतियां उपयोग में नहीं हैं उनको उपयोग में लाने के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया।