देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास पर परिवहन विभाग में चयनित 08 सम्भागीय निरीक्षकों (प्राविधिक) को नियुक्ति पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे, जिससे प्रदेश में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुचारू, सुरक्षित और प्रभावी बनाया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सख़्त नकल विरोधी कानून के माध्यम से पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के लिए संकल्पबद्ध है जिससे योग्य युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलें।
नव नियुक्त अधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं !