सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष

देहरादून: हमारी सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी भवनों की छत पर सोलर पैनल और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। इससे ऊर्जा की बचत के साथ-साथ जल संरक्षण भी होगा, यह पहल न केवल पर्यावरण की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि प्रदेश की ऊर्जा निर्भरता को भी कम करेगी:(मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी)

 

May be an image of 9 people and text that says "सेवा, सुशासन और विकास के 3वर्व 3 वर्ष सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही प्रदेश सरकार सभी सरकारी विभागों की छत पर लगेंगे सोलर पैनल और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम @PUSHKARSINGHDHAMI.UK @PUSHKARDHAMI PUSHKARSINGHDHAMI_UK पुष्कर सिंह पुष्करसिंहधाम धामी मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड"