हमारी संस्कृति और परंपरा के इंद्रधनुष में उमंग और हर्षोल्लास के रंग..

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास पर प्रेम और सौहार्द के पावन पर्व होली के शुभ अवसर पर माननीय मंत्रीगणों, सांसदों, विधायकगणों, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन के साथ मिलकर पारंपरिक नृत्य किया तथा गुलाल लगाकर सभी को शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्त प्रदेशवासियों को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक रंगों के इस उल्लासपूर्ण पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन अवसर आप सभी के जीवन में खुशहाली, समृद्धि और अपार आनंद लेकर आए, ऐसी मंगलकामना करता हूं।