जौनसार बावर के आराध्य महासू देवता एवं बाशिक महाराज मेंद्रथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की CM धामी ने

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद देहरादून के पवित्र हनोल क्षेत्र में स्थित सुप्रसिद्ध जौनसार बावर के आराध्य महासू देवता एवं बाशिक महाराज मेंद्रथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर के पुनर्विकास मास्टर प्लान का निरीक्षण कर स्थानीय ग्रामवासियों से इस संबंध में सुझाव भी लिए।