उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रूद्रपुर में नवनिर्मित शूटिंग रेंज का निरीक्षण कर 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित ट्रैप शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त शूंटिंग रेंज उत्तराखण्ड के खेल क्षेत्र में एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। जहां वर्तमान में इस शूटिंग रेंज में राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है वहीं भविष्य में हमारे प्रदेश के खिलाड़ी भी यहाँ उच्च स्तर की शूटिंग प्रतिस्पर्धाओं की बारीकियां सीख सकते हैं।