विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों से भेंट कर उनका फीडबैक लिया CM धामी ने

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज परेड ग्राउण्ड, देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता का अवलोकन कर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों से भेंट कर उनका फीडबैक लिया और उन्हें प्रोत्साहित भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार द्वारा राज्य में खेलों की अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में खेल मैदानों को विकसित किया गया है और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा समस्त राज्यवासियों से भी आग्रह है कि आप राष्ट्रीय खेलों में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।