स्टेट मिलेट मिशन के तहत किसानों को मिलेट उत्पादन के लिए मिल रहा प्रोत्साहन।

देहरादून: स्टेट मिलेट मिशन के तहत मंडुवे और झंगोरे पर MSP और त्वरित भुगतान की सुविधा से पहाड़ के किसानों को मिलेट उत्पादन के लिए मिल रहा प्रोत्साहन।
May be an image of 1 person and text that says "ut मेरी योजना কृषি विभाग स्टेट मिलेट मिशन सहकारिता विभाग द्वारा प्रथम चरण में 16,820 मी. टन मंडुवा व झंगोरा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा जनपद ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल और देहरादून में राशन कार्ड धारकों को मिलेगा किलो मंडुवा प्रति माह मंडुवा क्रय कार्य हेतु समूहों को ₹150/ कुंतल प्रोत्साहन राशि प्रस्तावित अधिकतम 72 घंटे में होगा भुगतान सुनिश्चित पात्रता एवं आवेदन पर्वतीय जनपदों के समस्त कृषक कृषक समूह/ एलसी/ एलसीएफ या PACS केंद्र पर कर सकते हैं फसल विक्रय f UttarakhandDIPR सूचना एव लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड ® @DIPR_ www.uttarainformation.gov.in UttarakhandDIPR"