76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित भव्य समारोह में सम्मिलित हुए CM धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड, देहरादून में आयोजित भव्य समारोह में माननीय राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh जी (से. नि.) के साथ सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियों ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, साहसिक पर्यटन गतिविधियों और प्रदेश के विकास की दिशा में किए गए प्रयासों को बहुत सुंदर तरीके से प्रदर्शित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन झांकियों को देखकर उत्तराखण्ड की सशक्त और विकसित छवि को महसूस करना अत्यंत गर्व और आनंद का अनुभव था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री  Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार उत्तराखंड को देश के अग्रणी और सर्वश्रेष्ठ राज्यों में से एक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।