उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में भाजपा के मेयर प्रत्याशी श्री शम्भू पासवान जी एवं अन्य भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार समर्पित भाव से कार्य करते हुए ऋषिकेश को योग और अध्यात्म की वैश्विक राजधानी बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। मुझे विश्वास है कि देवतुल्य जनता ऋषिकेश में किए गए अभूतपूर्व कार्यों पर विश्वासरूपी मुहर लगाते हुए भाजपा को जिताएगी।
इस अवसर पर माननीय राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष Mahendra Bhatt जी, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार लोकसभा से माननीय सांसद Trivendra Singh Rawat जी, कैबिनेट मंत्री Prem Chand Aggarwal जी सहित अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।