टिहरी में वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी जी की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये मुख्यमंत्री धामी ने

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मलेथा, टिहरी में वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी जी की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उनके अद्वितीय पराक्रम और अविस्मरणीय योगदान को नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर माधो सिंह भंडारी जी ने सिद्ध किया कि सच्चा शौर्य और पराक्रम केवल शक्ति में नहीं अपितु समाज के प्रति सेवा, और समर्पण में निहित होता है।