मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तरांचल प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों ने की भेंट

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज शासकीय आवास पर उत्तरांचल प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया न केवल सरकार की योजनाओं के प्रति जन जागरूकता बढ़ाती है बल्कि जनता की समस्याओं और सुझावों को भी सरकार तक पहुंचाती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि उत्तरांचल प्रेस क्लब सरकार की योजनाओं और नीतियों को नियमित रूप से आम जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा।
उत्तरांचल प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।