तीर्थनगरी हरिद्वार में आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज तीर्थनगरी हरिद्वार में आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण एवं लगभग ₹55 करोड़ की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण न केवल क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, बल्कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन की दृष्टि से भी यह एक मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों को अत्याधुनिक सुविधाएं और विभिन्न खेलों के लिए उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। हम जिन योजनाओं का शिलान्यास करते हैं, उनका समयबद्धता के साथ लोकार्पण भी करते हैं।