देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में सितंबर-अक्टूबर (2024) के मध्य राज्य में 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले 61 वरिष्ठजनों को ऑनलाइन माध्यम से वृद्धावस्था पेंशन वितरित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पहली बार 60 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति प्रक्रिया शुरू की गई है। अब 59 वर्ष 6 माह की आयु पूर्ण करने के बाद भी आवेदन प्राप्त किए जा सकेंगे, जिससे बुजुर्गों को समय पर पेंशन का लाभ मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन राशि को ₹1200 से बढ़ाकर ₹1500 किया है। हमारा उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति व ज़रूरतमंद लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।