मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में 50वें खलंगा मेले का किया शुभारंभ

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में 50वें खलंगा मेले का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक मेला वीरभूमि उत्तराखंड के उन अमर बलिदानियों की गाथा को संजोने और याद करने का अनमोल अवसर है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ’50वाँ खलंगा मेला स्मारिका’ का विमोचन भी किया।
May be an image of one or more people and crowd
मुख्यमंत्री ने कहा कि खलंगा का इतिहास केवल हमारे वीर योद्धाओं के अदम्य साहस और बलिदान का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह उत्तराखंड की गौरवशाली संस्कृति और विरासत को भी दर्शाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेला हमें अपनी ऐतिहासिक जड़ों से जुड़ने और नई पीढ़ी को अपनी समृद्ध परंपराओं से अवगत कराने का माध्यम प्रदान करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में आयोजित होने वाले मेलों और सांस्कृतिक आयोजनों के संरक्षण और प्रोत्साहन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इन मेलों के माध्यम से हमारी लोक संस्कृति, कला, और परंपराएं सजीव रहती हैं।