देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रायपुर, देहरादून में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया और विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के पदक विजेता खिलाड़ियों को भी सीधी भर्ती के पदों पर 4 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ के अंतर्गत जनपद स्तरीय प्रतियोगता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को भी स्पोर्ट्स किट की सुविधा प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का भी तेजी से विकास किया जा रहा है। प्रदेश में 38वें राष्ट्रीय खेलों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और यह पूरे देश के खिलाड़ियों के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और नई पीढ़ी को खेलों के प्रति प्रेरित करने में मील का पत्थर साबित होगा।