नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नई दिल्ली में आयोजित 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF-2024) ‘उत्तराखण्ड दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के मेले हमें अपनी संस्कृति, हस्तशिल्प और समृद्ध विरासत को वैश्विक मंच पर लाने और प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करते हैं। उत्तराखण्ड स्थापना के 24 वर्ष पूर्ण कर चुका है और अब हमारा राज्य रजत जयंती में प्रवेश कर चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के साथ स्थानीय उद्योगों को भी सशक्त बना रही है। कृषि, बागवानी, हस्त शिल्प जैसे अनेकों क्षेत्र में हमारा प्रदेश आत्मनिर्भर बन रहा है जिसमें महिलाएं बढ़ चढ़कर भाग ले रही हैं। राज्य में विभिन्न नीतियों के माध्यम से रोजगार के द्वार खोले जा रहे हैं।