उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गौचर (चमोली) में आयोजित “72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला-2024” का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ₹4.93 करोड़ की लागत से नवनिर्मित उप संभागीय परिवहन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर वरिष्ठ पत्रकार क्रांति भट्ट जी को पं. गोविन्द प्रसाद नौटियाल स्मृति सम्मान और गुरू राम राय एजुकेशन मिशन देहरादून को शिक्षा व साहित्य प्रसार के लिए पं. महेशानन्द नौटियाल स्मृति सम्मान भी प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गौचर मेला संस्कृति, बाजार तथा उद्योग का विशिष्ट समन्वय है। यह मेला हमारी संस्कृति व परंपराओं को संजोने के साथ ही व्यापारिक गतिविधियों को भी बड़ा मंच प्रदान करता आया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के प्रयासों से गौचर से हेली सेवा की शुरुआत हो चुकी है, जिससे यहां पर्यटन व अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी और आपातकालीन परिस्थितियों में भी इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है।