(पिथौरागढ़) में आयोजित ऐतिहासिक जौलजीबी मेले का उद्घाटन किया CM धामी ने

उत्तराखण्ड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देवभूमि उत्तराखण्ड के सीमांत क्षेत्र, काली व गोरी नदी के संगम स्थल जौलजीबी (पिथौरागढ़) में आयोजित ऐतिहासिक जौलजीबी मेला एवं विकास प्रदर्शनी 2024 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ₹64.47 करोड़ की 18 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभागीय एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन करते हुए स्वरोजगार को बढ़ावा दे रहे युवाओं पर मातृशक्ति से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया। साथ ही पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल का वादन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेला हमारी समृद्ध परंपराओं को संजोने और युवा पीढ़ी तक विशिष्ट परंपराओं को पहुंचाने में अपना विशेष योगदान दे रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में सीमांत के गांवों को अंतिम गांव कहने की अवधारणा थी जिसे आदरणीय प्रधानमंत्री  Narendra Modi जी ने परिवर्तित किया, अब सीमांत क्षेत्रों को देश की प्रथम पंक्ति के रूप में देखा जा रहा है।