देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पुलिस लाइन, देहरादून में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh (से.नि) जी के साथ सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान जी, प्रसिद्ध लोक गायक प्रीतम भरतवाड़ जी, समाजसेवी एवं आध्यात्मिक गुरु माता मंगला जी, अभिनेता हेमंत पांडेय जी और चिकित्सा क्षेत्र में अद्वितीय योगदान देने वाले डॉ. महेश कुड़ियाल जी को उत्तराखण्ड गौरव सम्मान से सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हमारी डबल इंजन सरकार उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 2030 तक सभी 50 से अधिक जनसंख्या वाले गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने का संकल्प लिया है साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक समग्र नीति तैयार की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं व युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार शीघ्र ही “महिला नीति” अधिसूचित करेगी और “युवा नीति” भी तैयार की जाएगी। राज्य सरकार अन्य राज्यों व विदेशों में रहने वाले प्रवासी उत्तराखण्डियों के साथ संपर्क को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष नवंबर में “राष्ट्रीय उत्तराखण्डी प्रवासी दिवस” तथा जनवरी में “अंतर्राष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी दिवस” का आयोजन करेगी।