देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज राज्य स्थापना दिवस के पूर्व दिवस पर रेसकोर्स में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने देहरादून नगर निगम के अंतर्गत स्ट्रीट लाइट की शिकायत के लिए बनाए गए QR स्कैनर का शुभारंभ भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके माध्यम से स्ट्रीट लाइट खराब होने पर कोई भी व्यक्ति इसे स्कैन कर शिकायत दर्ज कर सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्मोड़ा के मार्चुला में बस हादसे में दिवंगत लोगों की स्मृति में आज प्रदेशभर में स्वच्छता और सेवा के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, आप भी इन कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभागिता अवश्य दर्ज करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी द्वारा 10 साल पहले चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के परिणामस्वरूप पूरे देश में स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है। समस्त प्रदेशवासियों से मेरा अनुरोध है कि स्वच्छता को अपनी नियमित दिनचर्या बनाकर देवभूमि उत्तराखण्ड को स्वच्छ रखने में सहयोगी बनें।