देहरादून से गौचर (चमोली) के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का वर्चुअल शुभारंभ किया मुख्यमंत्री ने

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखण्ड हवाई सम्पर्क योजना के तहत देहरादून से जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) और देहरादून से गौचर (चमोली) के लिए हेलीकॉप्टर सेवा एवं दिल्ली से पिथौरागढ़ विमान सेवा का वर्चुअल शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सेवाओं को प्रारंभ करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री  Narendra Modi जी एवं माननीय केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री  Ram Mohan Naidu Kinjarapu जी का हार्दिक आभार !
मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई सेवाएं राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होने जा रही हैं इसलिए सरकार उड़ान योजना के तहत 18 स्थानों पर हेलीपोर्ट्स का निर्माण कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के अंतर्गत राज्य में वर्तमान में 18 हेलीपोर्ट्स विकसित किए जा रहे हैं, जिनमें से अब तक 10 पर हवाई सेवाएं सफलतापूर्वक शुरू की जा चुकी हैं।