देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्य सेवक सदन में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए समाज के हर वर्ग के लोगों, महिलाओं, पूर्व सैनिकों, किसानों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी और उनके त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में हम “सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि” के मूल मंत्र के साथ निरंतर प्रयासरत हैं।