देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में कृषि और उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को राज्य में किसानों की आर्थिकी बढ़ाने की दिशा में प्रभावी प्रयास करने, एप्पल व कीवी मिशन के अंतर्गत तेजी से कार्य करने, पॉलीहाउस के निर्माण में तेजी लाने एवं प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा दिए जाने हेतु निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कृषि यंत्रीकरण योजना से किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए इसके अंतर्गत अनेक कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। हम प्रदेश के किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु प्रतिबद्ध हैं एवं कृषकों की आय में वृद्धि करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं।